भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बहुत से महत्वपूर्ण तथ्य हैं, जो हर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित सभी तथ्यों को हमें जानना अति आवश्यक है। राजनीति विज्ञान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का टॉपिक अति महत्वपूर्ण है।
Indian National Congress facts |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण तथ्य
-- ए ओ ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना 1884 में की थी।
-- ए ओ ह्यूम का पूरा नाम एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम था।
-- भारतीय राष्ट्रीय संघ का प्रथम अधिवेशन मुंबई में हुआ था।
-- भारतीय राष्ट्रीय संघ का अधिवेशन 28 दिसंबर 1885 को हुआ था और इसी अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय संघ का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रखा गया था।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम दादा भाई नौरोजी की सिफारिश से किया गया था।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता व्योमेश चंद्र बनर्जी (W C Banarji) ने की थी।
-- प्रथम अधिवेशन में 72 प्रतिनिधियों नेेेे भाग लिया था।
-- 1885 में ए ओ ह्यूम को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया था।
-- ए ओ ह्यूम कांग्रेस के महासचिव के रूप में 1906 तक रहे।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन 1886 में कोलकाता में हुआ।
-- दूसरे कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता दादा भाई नौरोजी ने की थी।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन 1887 में मद्रास में संपन्न हुआ।
-- तीसरेेेे कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी ने की थी।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चौथा अधिवेशन 1888 में इलाहाबाद में हुआ था।
-- चौथे कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जॉर्ज यूल ने की थी।
-- जॉर्ज यूल एकमात्र विदेशी अध्यक्ष्ष थे।
-- ए ओ ह्यूम को 27 वे अधिवेशन 1912 में कांग्रेस का पिता कहा गया था।
-- कांग्रेेस अधिवेशन 1917 कलकत्ता में हुआ था और इस अधिवेशन की अध्यक्षता प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती एनी बेसेंट ने की थी।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1925 कानपुर में हुआ था और इस अधिवेशन की अध्यक्षता प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू ने की थी।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1896 कोलकाता में हुुआ था और इस अधिवेशन में बंकिमचंद्र चटर्जी ने प्रथम बार वंदे मातरम गाया था।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1911 कोलकाता में हुआ था और इस अधिवेशन में प्रथम बार जन गण मन राष्ट्रगान गाया था।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1906 कोलकाता में हुुआ था और इस अधिवेशन में प्रथम बार स्वदेश शब्द का प्रयोग हुआ था।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1907 सूरत में हुआ था और इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन दो भागों में हुआ था। गरम दल और नरम दल।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1923 दिल्ली में हुआ था और इस अधिवेशन की अध्यक्षता सबसे युवा अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद ने की थी।
-- कांग्रेस अधिवेशन 1916 लखनऊ में हुआ था और इस अधिवेशन में मुस्लिम लीग समझौता हुआ था।
-- लाहौर अधिवेशन 1929 में पूर्ण स्वराज्य की मांग की गई थी और इस अधिवेशन की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी।
-- 1931 के कराची अधिवेशन में सर्वप्रथम मौलिक अधिकारों की मांग की गई थी और इस अधिवेशन की अध्यक्षता सरदार वल्लभभाई पटेल ने की थी।
-- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्वतंत्रता से पूर्व अंतिम अधिवेशन 1946 मेरठ में हुआ था।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यह महत्वपूर्ण तथ्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment